Faith Summit@Tirthraj Prayag. Reinvent urself with Dwadash Madhav Parikrama & collect divine rewards

Sit in the lotus feet of Bhagwan Shri Hari & experience true love,devotion,spiritual awakening, joy of giving/serving,miracle of worship/surrender.bring ur chakras in balance.Enance ur business profit  




                                                Current Press Release

This press release is for media person/freelance journalist: They are requested to take this release & include in their respected publication/channel on a prominent place & Our coordinators are authorized to take print of this release&distribute it to local media.

 

भगवान् श्री द्वादश माधव वार्षिक परिक्रमा आज से। भक्तों का जमावड़ा

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान् श्री द्वादश माधव वार्षिक परिक्रमा पौष पुत्रदा एकादशी 6 जनवरी 2020 को प्रातः 10.30 बजे भगवान श्रीअन्नतमाधव मँदिर(देवगिरी मँदिर) चौफटका से प्रस्थान कर भगवान् श्रीत्रिवेणी माधव, भगवान् श्रीवेणी माधव, भगवान् श्रीअसि माधव तथा श्रीभरद्वाज मुनि की परिक्रमा कर वापस भगवान श्रीअन्नतमाधव मंदिर आ जायेगी! इसी प्रकार अगले चार दिनों में भगवान् के शेष स्वरूपों की परिक्रमा करके 10 जनवरी 2020 को अपरान्ह 2 बजे भगवान श्रीचक्रमाधव मंदिर, अरैल में महाप्रसाद के साथ इसका समापन हो जाएगा!

परिक्रमा उद्धाटन कार्यक्रम के अवसर 6 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में स्वामी श्रीहरि चैतन्य ब्रम्हचारी, स्वामी श्री गोपालजी महाराज, स्वामी श्री फलाहारी बाबा महाराज, स्वामी श्रीहरिशँकर महाराज, स्वामी श्रीरविशँकर महाराज एवँ स्वामी श्रीअशोकजी महाराज समेत प्रयाग के सभी प्रमुख सँत भागलेकर परिक्रमावासियों को आशीर्वाद देंगे।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए  भगवान श्री अन्नतमाधव मँदिर, भगवान श्रीचक्रमाधव मँदिर एवँ इस्कॉन मंदिर में एक केंद्र भी खोल गया है! जहाँ से रजिस्ट्रेशन एवं जानकारी प्राप्त की जा सकती है! परिक्रमा की हेल्पलाइन 09452095265 पर दिन भर सहायता उपलब्ध रहेगी! http://dwadashmadhavparikrama.cfsites.orgपरिक्रमा क़ी आधिकारिक वेबसाइट है,जिसके माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त क़ी जा सकती है! कोई भी भक्त, श्रद्धालु http://facebook.com/dwadashmadhavparikrama पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर अपडेट रह सकता है! जो भी भक्त किन्ही कारणों से परिक्रमा में भाग नहीं ले पा रहे हैं! उन्हें चाहिए कि वे मार्ग में परिक्रमावासियों का दर्शन एवं स्वागत करें! इस तरह वे पुण्य के भागी बन सकेंगे!

जारीकर्ता - तीर्थराज पाण्डेय, सदस्य प्रबंध, श्री द्वादश माधव परिक्रमा , प्रयाग !

For more info visit us at http://dwadashmadhavparikrama.cfsites.org or call@09452095265

Like us@https://www.facebook.com/prayagparikrama

Like us@http://twitter.com/madhavparikrama