Faith Summit@Tirthraj Prayag. Reinvent urself with Dwadash Madhav Parikrama & collect divine rewards

Sit in the lotus feet of Bhagwan Shri Hari & experience true love,devotion,spiritual awakening, joy of giving/serving,miracle of worship/surrender.bring ur chakras in balance.Enance ur business profit  




Notice Board

 

Dates For Current Year Parikrama

 

Yearly Parikrama dates are 6, 7, 8, 9 and 10 January.2020

 

Attention Citizen of Prayagraj

Seek Paying guest on the eve of Dwadash Madhav Parikrama

People living in the limit of Prayagraj Nagar Nigam may avail never before opportunity to provide paying guest facitity or guest without payment for 5 days(6-10 Jan. 2020) on the eve of Holy Parikrama of Bhagwan Shri Dwadash Madhav, chief deity of tirthraj prayag. You can enjoy to be the host for devotees coming across India and outside India too. This facility is extended only to those citizen who are also performing the holiest and oldest parikrama on earth. So first of all you are advised to register yourself by filling and submitting online registration form and attempt "Accomodation Offered" field of the upsaid form.

Please follow instructions in our responder mail and be relaxed, our coordinators will contact you at an appropriate time. So REGISTER Now

इलाहाबादवासियों को अवसर पेइंग गेस्ट रखें 

 भगवान् श्री माधव जी की कृपा से देश विदेश से 6 से 10 जनवरी 2020 के मध्य तीर्थराज की द्वादश माधव वार्षिक परिक्रमा में भाग लेने भक्त गण आएंगे ! जिसमें भजन गायक, शास्त्रीय संगीत विद्वान, कवि, तथा साधु महात्मा एवं सामान्य भक्त होंगे ! सद्भाव स्थापित करने और भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रख एक सिस्टम बनाया जा रहा है ! जिसमें उन सभी भक्त /नागरिकों का सहयोग वांछित है जो नगर निगम इलाहबाद की सीमा में प्रवास करते हैं और वे बहार से आने वाले परिक्रमावासियों को अपने घर पर पेइंग गेस्ट के रूप में रख सकें !जो भी नागरिक/भक्त ऐसा करने के इक्षुक हों उनके लिए यह आवश्यक होगा कि वे स्वयं भी परिक्रमा में पांचों दिन भाग लें ! अतः आपको सलाह है  कि आज ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में "" फील्ड अवश्य भरें ! आप से निवेदन है कि फॉर्म भरने के बाद प्राप्त होने वाले रेस्पॉन्डर में दिए निर्देशों का पालन करें और निश्चिन्त हो जाएँ ! हमारे कोऑर्डिनेटर सही समय पर आप से संपर्क करेंगे ! ॐ जय श्री माधव देवा

 

कवियों को काव्य पाठ का आमंत्रण

 तीर्थराज प्रयाग (इलाहबाद) में 6 से 10 जनवरी 2020 को आयोजित भगवान श्री द्वादश माधव वार्षिक परिक्रमा के पावन अवसर पर देश विदेशके कवियों को भगवान श्री माधव जी के चरणों में काव्य पाठ का अवसर उपलब्ध है ! कवितायेँ भगवान श्री माधव जी जो कि स्वयं भगवान श्री विष्णु हैं, पर तथा उनके अवतारों पर ही आधारित होनी चाहिए ! सर्व श्रेष्ठ कवियों को पुरस्कृत किया जायेगा तथा सभी कवियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा ! कवियों को यह स्वतंत्रता होगी कि वे एक या एक से अधिक दिन कि परिक्रमा करें ! बाहर से आने वाले  कवियों को किसी प्रकार की छूट का प्राविधान नहीं है ! अतः सभी कवियों से अनुरोध है कि शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करा लें और यात्रा के लिए टिकट भी समय से बुक करा लें ! कृपया आज ही रजिस्टर करें !

विष्णु सहस्त्रनाम अखंड पाठ एवं माधव पचासा अखंड पाठ

  भगवान् श्री द्वादश माधव वार्षिक परिक्रमा 2020  के पावन पर 6, 7, 8, 9  एवं 10 जनवरी को भगवान् श्री विष्णु सहस्त्रनाम एवं माधव पचासा अखंड पाठ निरंतर चलेगा ! जो भी भक्त, साधु गण इसमें भाग ले कर पाठ करना चाहते हैं ! उन्हें सलाह दी जाती है कि वे सर्वप्रथम अपना नाम रजिस्टर करें ! प्रयाग आगमन पर वे रिसेप्शन काउंटर पर पाठ लेने कि इक्षा बताएँगे ! जिससे आपको अखंड पाठ में भाग लेने का अवसर दिया जा सकेगा ! अतः आज ही रजिस्टर करें !

 

DivineConnect 2018

Divine Connect 2020 is coming soon. Please visite this place for next update. Till than have a good days.
 
     

Madhav Kul Bhushan
 

 All are invited to become shri madhav bhushan from there respected districts, so send entries for self or others. all selected candidates are felicitated in yearly parikrama. so Send entries